बिजनौर. कैमिकल फैक्ट्री में हुई दुर्घटना में तीन कर्मचारी झुलस गए. जिससे एक की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए समुचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.

शहर के मोहित पेट्रो कैमिकल फैक्ट्री में शनिवार रात टैंक की भाप के प्रेशर से यह हादसा हो गया. कैमिकल फैक्ट्री में तीन कर्मचारी झुलस गए. वहीं एक कर्मचारी ने दिल्ली के अस्पताल में दम तोड़ दिया. दो कर्मचारी बिजनौर के निजी अस्पताल में भर्ती है. इस घटना पर कर्मचारियों की फैक्ट्री मालिक ने नहीं कोई सुध नहीं ली.

इसे भी पढ़ें – नदी में डूबने से किशोरों की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक, राहत राशि देने के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री ने बिजनोर दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए समुचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचकर राहत कार्य सुनिश्चित कराएं. उन्होंने जिला प्रशासन को दुर्घटना के कारणों की जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं.

Read more – Delhi Government Announces Ex-Gratia of Rs 1 Crore to Families of Martyrs from Défense Forces