लखनऊ. यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद उत्तर प्रदेश सरकार और रेलवे विभाग सख्त कदम उठाने जा रहा है. अब रेलवे स्टेशन की सख्त निगरानी रखी जाएगी. ऐसे में सरकार ने रेलवे स्टेशनों पर फोटो खीचने और वीडियो बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. ये फैसला सुरक्षा के दृष्टि से लिया गया है.

इसे भी पढ़ें- ‘तुम रात में मेरे…’, महिला टीचर को अकेला पाकर डीन ने रखी की डर्टी डिमांड, नहीं मानी तो उसके साथ जो किया…

बता दें कि पाकिस्तानी जासूस के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ने रेलवे स्टेशनों के कई वीडियो बनाकर पाकिस्तान भेजे थे. जिसके बाद अब सरकार ने फैसला लिया है कि बिना परमिशन के अब रेलवे स्टेशनों में कोई भी फोटो नहीं खीच सकता और न ही वीडियो बना सकता है.

इसे भी पढ़ें- UP में ये चल क्या रहा है? जिला अस्पताल में इलाज कम और गुंडई ज्यादा, गार्डों ने महिला को पीटा, BJP राज में ऐसे ही होगा महिलाओं का सम्मान!

वहीं प्रशासन अयोध्या, प्रयागराज, वाराणसी और मथुरा जैसे संवेदनशील तीर्थस्थलों के स्टेशनों की विशेष तौर पर निगरानी रख रहा है. अगर कोई भी फोटो खीचते और वीडियो बनाते पाया जाएगा तो उसके खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. जिसका आदेश जारी किया गया है. अगर किसी को फोटो खीचना है या वीडियो बनाना है तो उसके लिए प्रशासन की मंजूरी लेनी होगी. ताकि, सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे.