कानपुर. घाटमपुर में रविवार को रोज की तरह कानपुर-सागर हाईवे पर जाम लगा था. कानपुर रोड पर जाम मुख्य चौराहे से शुरू होकर कुष्मांडा देवी तक लगा था. बालीवुड अभिनेता गोविंदा की कार कुष्मांडा देवी के पास ही जाम में फंस गई. हाईवे पर तो ट्रकों का कब्जा था, जिसकी वजह से उनके चालक ने कार हाईवे से नीचे कच्ची से निकालना शुरू कर दी. जाम में फंसे अभिनेता गोविंदा के साथ सेल्फी लेने में उनके फैन की भीड़ लग गई.

कानपुर-सागर हाईवे जाम में फंसने के बाद अभिनेता गोविंदा ने कहा कि रोज के जाम से बहुत धूल खाई और बहुत समय गंवाया, लेकिन कम से कम इसी जाम की वजह से अपने कई प्रशंसकों से मिलने का मौका मिला. हालांकि अब तक यह नहीं पता चला पाया है कि गोविंदा कहां जा रहे थे. कार में उनके साथ चालक और एक अन्य व्यक्ति भी था. वहीं, गाड़ी कानपुर की थी.

गोविंदा की गाड़ी ऊबड़-खाबड़ कच्ची पर आधा घंटा में डेढ़ किलोमीटर की दूरी तय कर घाटमपुर चौराहे पहुंची, हाईवे पर इतनी देर रुकने पर उन्हें लोगों ने पहचान लिया और कार के साथ सेल्फी लेने लगे और फोटो खींचने लगे. दरअसल फिल्म स्टार गोविंदा खजुराहो में शूटिंग के लिए जाते समय कानपुर में रुके थे. लैंडमार्क होटल में फैंस ने उनका स्वागत किया.

फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन राजू श्रीवास्तव के सलाहकार अजीत सक्सेना भी फैंस के साथ गोविन्दा का स्वागत करने पहुंचे. अजीत ने बताया कि गोविन्दा ने निर्माणाधीन फिल्म सिटी पर चर्चा की. कहा कि इससे यहां के कलाकारों को अच्छा मौका मिलेगा. जेवर एयरपोर्ट बनने से कलाकारों या निर्माता-निर्देशकों को आने-जाने में परेशानी नहीं होगी. उत्तर प्रदेश के कलाकारों ने पूरे प्रदेश में मिसाल पेश की है.