लखनऊ. अडानी ग्रुप को देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट गंगा एक्सप्रेस वे के लिए LOA जारी किया गया है. बदायूं से प्रयागराज तक 464 किलोमीटर का निर्माण किया जाएगा. अडानी ग्रुप DBFOT मॉडल पर एक्सप्रेस वे बनाएगा.

यूपी सरकार का सबसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट अडाणी को दिया गया है. अडाणी ग्रुप को 6 लेन एक्सप्रेसवे का ठेका मिला है. यूपीईडा ने लेटर ऑफ अवॉर्ड जारी किया है. गंगा एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 594 किलोमीटर है. इसमें से 464 किलोमीटर अडाणी ग्रुप बनाएगा. 17 हजार करोड़ से अधिक की परियोजना अडाणी को मिली है.

बता दें कि छह लेन गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण का जिम्मा अडानी समूह व आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स को दिया गया है. देश के इस सबसे लंबे एक्सप्रेसवे का शिलान्यास दिसंबर के अंत तक पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम योगी आदित्यनाथ कर सकते हैं.