कानपुर देहात. कानपुर देहात जिले में 30 साल बाद प्रधानमंत्री की चुनावी जनसभा होगी. 14 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अकबरपुर के सहजादपुर में लोगों को संबोधित करेंगे. किसी प्रधानमंत्री का मुख्यमंत्री के साथ जनसभा में आने का यह सहयोग जनपद में दोबारा होगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिले की चुनावी जनसभा में आने वाले तीसरे प्रधानमंत्री होंगे. वहीं आज सेना के हेलीकॉप्टर ने यहां पर ट्रायल किया. वहीं डीएम, एसपी एडीएम के साथ ही बम स्क्वायड टीम ने यहां पर जांच कर सुरक्षा व्यवस्था परखी. जनसभा में जिले के अलावा आसपास की 16 विधानसभा क्षेत्र साधने की तैयारी है. जनसभा में जिले की चार सीट से लोग तो आएंगे साथ ही जालौन वह कानपुर ग्रामीण भाजपा क्षेत्र की सीटों से भी लोगों के लाने की तैयारी चल रही है. इसके लिए भाजपा योजना बना रही है.

इसे भी पढ़ें – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे रुद्रपुर, कोरोना वैक्सीन के मुद्दे पर कांग्रेस पर बरसे