लखनऊ. पत्रकारों ने जब लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर सवाल किए तो केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा ने गालियां देकर धमकाने की कोशिश की. यह घटना उस समय हुई जब टेनी लखीमपुर खीरी के कस्बा ओयल में मदर केयर चाइल्ड सेन्टर के ऑक्सीजन प्लांट के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे थे. वीडियो वायरल होने के बाद अखिलेश यादव ने एक बार फिर योगी सरकार को घेरा है. अखिलेश ने सवाल किया आखिर योगी सरकार का बुलडोजर लखीमपुर में कब चलेगा.
अखिलेश यादव ने भाजपा पर चुनाव के समय को जनता को जाति-धर्म की राजनीति के भ्रमजाल में फंसाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बात बात पर बुलडोजर चलाने की धमकी देने वाली योगी सरकार को बताना चाहिए उनका बुलडोजर कब चलेगा. अखिलेश ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार का हर वादा और दावा झूठा है. विकास का विज्ञापन झूठा है. भाजपा प्रदेश की जनता को जाति-धर्म में उलझाकर रखती है और चुनाव आता है तो धर्म विशेष का चश्मा पहन लेती है लेकिन उन्हें पता होना चाहिए कि आज किसान, नौजवान उनके बहकावे में नहीं आने वाले हैं क्योंकि वह बदलाव चाहते हैं.
सपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की मौजूदा बुलडोजर वाली सरकार बताए कि आखिर जौनपुर में माफियाओं पर उसका बुलडोजर कब गरजेगा, जनता देखना चाहती है. योगी सरकार को साफ करना चाहिए कि उसने अभी तक जौनपुर के माफियाओं की सूचीं क्यों जारी नहीं की है. अखिलेश ने लाल रंग का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा के लोगों को लाल रंग से चिढ़ हो गई है, उन्हें यह रंग चुभने लगा है. उन्हें नहीं पता है कि लाल रंग क्रांति का प्रतीक है.