बाराबंकी. फतेहपुर थानाक्षेत्र के ग्राम ररिया में अलग-अलग समुदाय के युवक-युवती ने गांव में ही स्थित एक धार्मिक स्थल पर सात फेरे लेकर प्रेम विवाह रचा लिया था. दोनों गांव के जर्जर सचिवालय में रह रहे थे. विवाह के अगले दिन युवती के चाचा को इस बात का पता चला. उसने ररिया गांव पंहुचकर युवती को उठाकर अपने घर ले गया. वहां युवती से जमकर मारपीट की. फिर उसका सिर मुंडवाकर गांव में अपने समुदाय विशेष की बस्ती में चेहरे पर कालिख लगाकर घुमाया. इस मामले में 6 लोगों को और गिरफ्तार किया गया है.

युवती के चाचा ने मारपीट करने के बाद धमकाया था, जिसके बाद पीड़ित युवती ने किसी तरह थाने पंहुचकर आठ लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज करवाया. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल 3 लोगों को हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद अन्य 5 लोगों को घटना के दूसरे दिन संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार करके जेल भेज दिया. वहीं घटना काफी सुर्खियों में आ गई थी. जिसपर तहसील प्रशासन ने मामले में तेजी दिखाते हुए फतेहपुर एसडीएम पंकज सिंह ने घटना के तीसरे दिन पीड़ितों को काशीराम कॉलोनी में एक आवास एलाटमेंट करके तत्काल ही फतेहपुर कोतवाल संजय मौर्या ने पीड़ितों की शिफ्टिंग भी करवा दी थी.

इसे भी पढ़ें – प्रेमी जोड़े ने की शादी, प्रेमिका के परिवार वालों ने की मारपीट, सिर मुंडवाकर मोहल्ले में घुमाया

वहीं पीड़ित की तहरीर पर दर्ज मुकदमे 23 जून को 5 लोगों को गिरफ्तार करके जेल रवाना किया गया. अब 24 जून को एक बार फिर 6 और नामजद ररिया गांव के निवासियों को गिरफ्तार करके जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है. पुलिस अधिकारियों की माने तो मामला बड़ा था, इसलिए युवती को तालिबानी सजा देने वालों का जेल जाना उतना ही जरूरी था, जितना कि हर एक गुनाहगार का जेल जाना. इसलिए गुरुवार को इन सभी 6 लोगों को जेल भेजा जा रहा है.

Read more – India: 54,069 New Cases; 2,98,29,516 Infected Since the Outbreak