लखीमपुर-खीरी. यूपी के लखीमपुर-खीरी में किसानों के ऊपर गाड़ी चलाने का मामला बढ़ता जा रहा है. हिंसा में अभी तक 6 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो गई है. उधर किसान नेता राकेश टिकैत ने किसानों की मौत पर नाराजगी जाहिर की है, वह लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हो गए हैं. मामला बढ़ता देख सीएम योगी आदित्याथ के आदेश पर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार मौके के लिए रवाना हो गए हैं.

बताया जा रहा है कि पीएसी की 3 कम्पनी भी रवाना की गई हैं. वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद अपने आगामी कार्यक्रम रद्द कर गोरखपुर से लखनऊ लौट रहे हैं. बताया जा रहा है कि लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के गांव के दौरे को देखते हुए डिप्टी सीएम को रिसीव करने आ रहे बीजेपी नेता के बेटे आशीष मिश्रा के खिलाफ विरोध करने के दौरान किसानों की भिड़ंत हो गई. गाड़ी की टक्कर से कुछ किसान घायल हो गए जिसके बाद नाराज किसानों ने सांसद पुत्र व एक अन्य गाड़ी को आग के हवाले कर दिया.

इसे भी पढ़ें – लखीमपुर : 6 किसानों की मौत की पुष्टि, प्रदेशभर में आक्रोशित किसान उतरे सड़क पर, राजधानी में भी प्रदर्शन जारी

उधर, एडीजी जोन लखनऊ एसएन साबत ने बताया कि मौके पर आईजी रेंज लखनऊ लक्ष्मी सिंह भेजी गईं हैं. आसपास के थानों की फोर्स को भी लगाया गया है.