बाराबंकी. रविवार को AIMIM के चीफ व राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के मंच पर पहुंचने से पहले पार्टी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए थे. AIMIM के जिला प्रमुख महासचिव फैसल मलिक का रामनगर विधानसभा में असद्दुदीन ओवैसी की जनसभा में हुए अपमान को लेकर पार्टी छोड़ दी है.
फैसल मलिक ने AIMIM के लोगों पर बिना नाम लिए हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया. पुलिस में फैसल मलिक ने मुकदमा दर्ज कराया है. बता दें कि ओवैसी की जनसभा से पहले खूब बवाल हुआ था. जिसका वीडियो सोशल वीडियो परतेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि रविवार को रामनगर विधानसभा के रामपुर-भवानीपुर में शोषित-वंचित समाज सम्मेलन में असद्दुदीन ओवैशी की जनसभा थी. इससे सभा से पहले बवाल होता दिखाई दिया. आपस में कार्यकर्ता भीड़ गए.
इसे भी पढ़ें – ओवैसी के मंच पर पहुंचने से पहले बवाल, पार्टी के कार्यकर्ता आपस मे भिड़े, देखें वीडियो…