मथुरा. डोसा की दुकान के नाम को लेकर हिंदूवादियों द्वारा किए गए बवाल के बाद मुस्लिम दुकानदार ने अपनी दुकान का नाम ही बदल लिया है. मथुरा में ‘श्रीनाथ डोसा’ नाम का विरोध झेलने के बाद मुस्लिम युवक ने अब अपने स्टॉल का नाम अमेरिकन डोसा कॉर्नर’ कर लिया है. भले ही उन्होंने यह नाम बदल लिया है, लेकिन उनको डर है कि कहीं उनका रोजगार तो नहीं चला जाएगा.

मथुरा में ‘श्रीनाथ डोसा’ तब चर्चा में आया जब इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो में कुछ दक्षिणपंथी समूह से जुड़े लोगों को उस स्टॉल के ‘श्रीनाथ’ नाम पर आपत्ति करते देखा गया. वे उस हिंदू नाम वाले पोस्टर के खिलाफ धार्मिक नारे लगाते हुए भी सुने गए. बता दें कि मुस्लिम दुकानदार के साथ मारपीट का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो बीते शनिवार को पुलिस ने भी संज्ञान लिया और दुकानदार की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. इसी बीच दुकानदार ने अपनी दुकान के नाम से ‘श्रीनाथ’ का नाम हटा कर ‘अमेरिकन’ शब्द जोड़ दिया है.

बताया जा रहा है कि यह घटना 18 अगस्त की थी, लेकिन हाल के कुछ दिनों में सोशल मीडिया पर वह वीडियो वायरल हुआ. ट्विटर पर अलीशान जाफरी नाम के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, “मथुरा के विकास बाजार में दक्षिणपंथियों की भीड़ ने एक मुस्लिम डोसा विक्रेता पर हमला कर दिया. भीड़ द्वारा दुकान में तोड़फोड़ की गई और उस व्यक्ति को ‘आर्थिक जिहाद’ करने के लिए प्राथमिकी दर्ज करने की धमकी दी गई. भीड़ नारे लगा रही थी, ‘कृष्ण भक्तों अब युद्ध करो, मथुरा को भी शुद्ध करो’.”

इसे भी पढ़ें – BJP ने कोरोना की तीसरी लहर को दिया न्योता, सामूहिक भोज में एक लाख लोग शामिल

इरफान की दुकान ज्यादा चलती थी इसलिए उसी की शह पर हिन्दुवादी युवकों ने इरफान के स्टॉल पर तोड़फोड़ और मारपीट की. कोतवाली पुलिस स्टेशन के एसएचओ सूरज प्रकाश शर्मा ने कहा कि “हमने इलाके की सीसीटीवी फुटेज निकाली है और वायरल वीडियो में दिख रहे लोगों की शिनाख़्त करने की कोशिश कर रहे हैं. मथुरा पुलिस ने भी डीएसपी वरुण कुमार सिंह की ओर से एक वीडियो बयान ट्विटर पर पोस्ट किया.”

Read more – LPG Prices Increased, Domestic LPG costs ₹25 More