आगरा. ड्रग और पुलिस विभाग ने सयुंक्त छापेमार कार्रवाई कर करोड़ों रुपये का नकली दवा बनाने वाली 2 कंपनी का भंडाफोड़ किया है. दोनों कंपनियां पशुओं की बीमारी की दवाई देश के कई राज्यों में खपा रही थी. छापेमार कार्रवाई में करोड़ों की नकली दवाएं बरामद किया गया है. पुलिस ने फैक्ट्री संचालक सौरभ दुबे, अश्वनी गुप्ता सहित प्रोडक्शन मैनेजर और मजदूर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें- ‘LOVE’ के लिए सुहाग की बलिः देवर पर दिल हार बैठी भाभी, बनाने लगी शारीरिक संबंध, पति की करवाई हत्या, जानिए आशिकी में कत्ल की कहानी…

बता दें कि पूरा मामला शास्त्रीपुरम इलाके का है. जहां दोनों कंपनी चोरी-छिपे चलाई जा रही थी. जिसकी जानकारी मिलने के बाद ड्रग विभाग और पुलिस ने छापा मारा तो करोड़ों की दवा बरामद हुआ. हालांकि, दवाओं की कीमत का आंकलन रिपोर्ट बनाने के बाद ही पता चल पाएगा.

इसे भी पढ़ें- थप्पड़बाज टीचर का जुल्म तो देखिए… 4 साल के मासूम पर शिक्षिका ने जमकर बरसाए थप्पड़, CCTV फुटेज का नजारा देख सब रह गए सन्न

जानकारी के अनुसार, यूपी में दोनों कंपनी का लाइसेंस नहीं था. कंपनियां दवा बनाकर गुजरात, मुंबई, एटा, कानपुर, अलीगढ, जयपुर और पंजाब और अन्य जगहों पर खपा रही थी. ड्रग विभाग ने एक दर्जन से अधिक नमूने जांच के लिए लैब भेज दिए हैं. दोनों कंपनी के संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.