आगरा. एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां एक अज्ञात वाहन ने ऑटो को ठोकर मार दी. ऑटो सवार 2 महिलाओं और एक बच्चे की मौत हो गई है. वहीं घटना में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
इसे भी पढ़ें- जिंदगी निगल गई मौतः खेत से काम करके घर लौट रहा था युवक, तभी रास्ते में मिला ‘यमदूत’ और…
बता दें कि पूरी घटना एत्मादपुर में उस वक्त घटी, जब ऑटो फिरोजाबाद की ओर से आगरा आ रहा था. इसी दौरान किसी वाहन ने ठोकर मार दी. ठोकर इतनी भयानक थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए. हादसा होता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और 3 घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
इसे भी पढ़ें- यूपीवासी अलर्ट हो जाओ! प्रदेश के इन इलाकों में बरसेंगे इंद्रदेव, बिजली गिरने की भी आशंका, जानिए कहां-कहां होगी बारिश…
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. 2 महिलाओं और बच्चे की लाश का पंचनामा कर पुलिस ने पीएम के लिए भेज दिया. पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि वाहन चालक के खिलाफ शिकायत मिलने पर उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक