आगरा. एटीएस ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के एक एजेंट को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने लड़की की जाल में फंसकर कई अहम जानकारी लीक कर दी. जिसके आरोप में उसे एटीएस ने दबोचा है. मामले की जांच की जा रही है. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- मौत का खौफनाक मंजरः पिकअप में सवार होकर गंगा नहाने जा रहे थे कुछ लोग, फिर जो हुआ…
बता दें कि फिरोजाबाद की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में चार्ज मैन रविंद्र कुमार तैनात था. जिसको अपने जाल में पाकिस्तानी एजेंसी ISI ने एक लड़की के जरिए फंसाया. ISI ने एक लड़की के जरिए सोशल मीडिया पर रिक्वेस्ट भेजवाई. जिसे उसने एक्सेप्ट किया. उसके बाद उसकी बातचीत शुरू हुई. लड़की ने रविंद्र कुमार को अपने प्यार के जाल में फंसाया और फिर गोपनीय दस्तावेज मांगा.
इसे भी पढ़ें- होली, हादसा और हाहाकारः गंगा नदी में डूबे 4 दोस्त, जानिए आखिर कैसे मौत के मुंह में समाई चार जिंदगी
इतना ही नहीं रविंद्र कुमार लड़की ने झांसे में लेने के लिए अपना नंबर दिया और फिर फोन पर भी बात करने लगी. जैसे-जैसे बातचीत बढ़ती गई. युवती वैसे-वैसे जानकारी लेती गई. हसीना के प्यार में दीवाना होकर रविंद्र कुमार ने सेना से जुड़े कई खुफिया प्रोजेक्ट्स की जानकारी भेज दिया. हालांकि, जिस नंबर से बातचीत हो रही थी, वह खुफिया एजेंसियों की निगरानी में था. जिसके बाद एटीएस ने रंविद्र को पकड़ लिया और उसका मोबाइल चेक करने पर पाया गया कि रविंद्र ने कई अहम दस्तावेज व्हाट्सएप पर भेजे हैं. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें