आगरा. एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. चंबल नदी में नहाने गए एक युवक को मगरमच्छ खींच ले गया औऱ वहां मौजूद लोगों के बीच हड़कंप मच गया. घटना के बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन अब तक युवक का कुछ पता नहीं चल सका है.
इसे भी पढ़ें- ‘सुनो काटकर ड्रम में पैक कर दूंगी’, पति को बेवफा पत्नी ने दी मेरठ कांड दोहराने की धमकी, मामला जानकर रह जाएंगे सन्न
बता दें कि पूरा मामला विंडवा गांव का है. जहां एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी. अंतिम संस्कार करने के बाद गांव के लोग चंबल नदी के विंडवा घाट पहुंचे. जहां सभी नहाने लगे. इसी दौरान छोटू नाम के युवक को मगरमच्छ खींचकर गहरे पानी में ले गया. लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक मगरमच्छ आखों से ओझल हो गया.
इसे भी पढ़ें- ‘मैंने मना किया तो…’, पति के प्राइवेट पार्ट पर धारदार हथियार से हमला, जानिए दिल दहल देने वाली वारदात
घटना के बाद लोगों ने चीख-पुकार मचा दी. उसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस बिना देरी किए एसडीआरएफ टीम के साथ पहुंची और मोटर बोट से सर्च अभियान चलाया. लेकिन अब तक कुछ पता नहीं चला सका. युवक की खोजबीन की जा रही है. पुलिस ने ग्रामीणों को नदी न आने की सलाह दी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें