आगरा. पत्नि से परेशान TCS कंपनी के रिक्रूटमेंट मैनेजर मानव शर्मा ने फांसी लगाकर जान दे दी. सुसाइड करने से पहले मानव ने रोते हुए AI इंजीनियर Atul Subhash की तरह वीडियो बनाया और पत्नी को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया. वीडियो में मानव ने कहा कि “मैं पत्नी से तंग आ चुका हूं. प्लीज मर्दों के बारे में कोई तो बात करे, वो बहुत अकेले हो जाते हैं. अब इस मामले में एक नया मोड सामने आया है. मानव शर्मा के पिता ने बयान देते हुए बहू पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जो चौंकाने वाले हैं.

इसे भी पढ़ें- ‘दलाल’ है UP सरकार का सिस्टम! आपके पास पैसा नहीं है तो नहीं मिलेगा न्याय, FIR दर्ज करने रेप पीड़िता से SHO ने मांगी घूस, तो ये है जीरो टॉलरेंस नीति की सच्चाई?

मानव शर्मा के पिता नरेंद्र शर्मा ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया कि बेटे की शादी 30 जनवरी 2024 को निकिता से हुई थी. बेटा मुंबई में रहकर नौकरी करता था. शादी के बाद बहू भी उसके साथ मुंबई गई. जहां कुछ दिन सब ठीक चला, लेकिन फिर बेटे से आए दिन बहू झगड़ा करने लगी और झूठे केस दर्ज कराने की धमकी देने लगी. जिसके बाद 23 फरवरी को बेटा-बहू मुंबई से लौटे.

इसे भी पढ़ें- मौज-मस्ती में मौत से सामनाः बीच नदी में नहा रहे थे 100 श्रद्धालु, अचानक बढ़ा गंगा का जल स्तर, फिर जो हुआ… देखें VIDEO

उसी दिन वह अपनी बीवी को मायके छोड़ने गया. जहां ससुराल वालों ने उसे धमकाते हुए केस दर्ज करने की बात कही. जिसके अगले उसने सुसाइड कर लिया. इतना ही नहीं मानव के पिता ने ये भी बताया कि बेटे से बहू ने कहा था कि मेरी मर्जी के खिलाफ तुमसे शादी हुई है. मैं किसी और से प्यार करती हूं. मेरे कई ब्वॉयफ्रेंड हैं, जिनके साथ में मौज-मस्ती से जिंदगी जीना चाहती हूं.

पत्नी ने सफाई में कही ये बात

मानव शर्मा के पिता के बयान को लेकर निकिता का कहना है कि मैंने अपनी पति का वीडियो देखा है, उन्होंने आरोप लगाया है कि मैं अपनी पत्नी की वजह से सुसाइड कर रहा हूं. मेरा वो पास्ट था, शादी के बाद ऐसा कुछ भी नहीं था. ये बात सुनकर वो मेरे साथ मारपीट करते थे. उसके बाद जमकर हल्ला करते थे. पति ने 3 बार फांसी लगाने की कोशिश थी. मैंने 3 बार बचाया था उन्हें. फांसी का फंदा काटा है उनका. बचाकर मैं उनको आगरा लेकर आई. वो खुशी-खुशी मुझे मेरे घर पर छोड़कर गए थे और उसी रात उन्होंने फांसी लगा ली. मेरे साथ उन्होंने कई बार दारू पीकर मारपीट की थी. मैंने उनके मम्मी-पापा को भी बताया था कि मानव दारू पीकर मारपीट करता है. जिस पर उन्होंने कहा, ये पति-पत्नी का मैटर है, इसमें तीसरा कोई कुछ नहीं कर सकता.

इसे भी पढ़ें- ‘भाई कुछ भी हो जाए, कंट्रोल कर लेना’…अश्लील इशारे कर यौन संबंध बनाने बुलाता है किन्नर गिरोह, फिर उसके बाद जो होता है… देखें VIDEO

जानिए क्या है पूरा मामला

यह पूरा मामला जिले के सदर बाजार क्षेत्र डिफेंस कॉलोनी का है। जहां, सोमवार सुबह घर मानव शर्मा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मरने से पहले मानव ने एक वीडियो बनाया और कहा कि द लॉ नीड टू प्रोटेक्ट मैन… कानून में युवाओं को सुरक्षा देना जरूरी है, नहीं तो कोई बचेगा नहीं, जिस पर इल्जाम लगा सको. युवक ने कहा कि मेरे जाते ही सब कुठ ठीक हो जाएगा, मुझे जान दो. जाते-जाते इतना कहना चाहता हूं कि मेरे बात को टच मत करना.

इसे भी पढ़ें- ‘तूने सिर फोड़ा था, मैं तेरी गर्दन काटूंगा,’ 3 हजार के लिए 3 टुकड़ों में काटकर नदी में फेंकी युवक की लाश, जानिए खूनीखेल की खौफनाक दास्तां…

मानव शर्मा का वीडियो हुआ वायरल

वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक के गले में फंदा लगा हुआ है, जो एक छोर से बंधा हुआ है. युवक ने अपनी पत्नी के चरित्र के बारे में टिप्पणी की और कहा कि सबका सेम है… मुझे जाने से दिक्कत नहीं है, मैं जाना चाहता हूं, प्लीज मर्दों के बारे में कोई तो बात करे, ब‍ेचारे बहुत अकेले हैं. मानव का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इंटरनेट यूजर्स उसकी पत्नी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- 2 किलोमीटर तक चला मौत का खेलः ट्रक के नीचे फंसे 3 युवक, फिर भी चालक ने दौड़ाया ट्रक, तीनों के उड़े चिथड़े, VIDEO वायरल