आगरा. जिले से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पति-पत्नी के बीच सरसों के तेल को लेकर विवाद हो गया. विवाद ऐसा कि दोनों का मामला पुलिस तक जा पहुंचा और बात तलाक तक पहुंच गई. दोनों ने इस दौरान अपनी आपबीती सुनाई, जिसे सुन अधिकारी भी हैरान रह गए.

इसे भी पढ़ें- कौन हैं स्वर्णिम बाबा… जिनके शरीर पर लदा है सोना ही सोना, महाकुंभ में खूब बटोर रहे हैं सर्खियां

बता दें कि एक युवक और युवती की साल 2020 में शादी हुई थी. शादी के कुछ साल दोनों के सब कुछ ठीक था. इसी बीच दोनों का सरसों तेल को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद युवती गुस्से में मायके चली गई और कुछ दिन बाद पति के खिलाफ थाने में शिकायत कर दी. बात जब तलाक तक पहुंची तो मामले को परिवार परामर्श केंद्र में ट्रांसफर किया गया. जहां दोनों से बातचीत की गई.

इसे भी पढ़ें- ‘दुनिया में सबसे बड़ा योद्धा मां होती है’: गंगा नदी में गिरी 8 की साल बच्ची और उसका भाई, बेटी-बेटा को बचाने मां ने भी लगा दी छलांग, फिर जो हुआ… देखें VIDEO

पत्नी ने परामर्श केंद्र में बताया कि पति उसे खर्च के लिए पैसे नहीं देता है. पैसे देने में टाल-मटोल करता था. जिस पर पति ने आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे खेत में सरसों की खेती होती है और उससे तेल निकलवाते हैं. पत्नी सरसों के तेल को मायके में ले जाकर बेचती थी. वहीं पत्नी ने पति के आरोप पर कहा, खर्चे के लिए पैसे न मिलने पर एक बार 2 लीटर तेल मायके लेकर गई थी. उसी बात पर मुझसे कहते है कि में तेल बेच रही हूं, जबकि मेरे पास खर्चे के लिए पैसा नहीं है. फिर दोनों को काउंसलिंग के दौरान समझाया गया है और दोनों में समझौता हो गया है.