लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना का कहर जारी है. राज्य के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं. बुखार और गले में खराश की शिकायत के बाद टेस्टिंग में रिपोर्ट पाजिटिव आई है.

मंत्री सूर्य प्रताप शाही को देवरिया से एम्बुलेंस के जरिए लखनऊ लाया गया. उनके ड्राइवर और रसोईया भी पाजिटिव हो गए हैं. डाक्टरों के सुझाव पर फिलहाल घर पर आइसोलेट रहेंगे. कृषि मंत्री के संक्रमण की चपेट में आने से उनके समर्थकों में चिंता बढ़ गई है. कृषि मंत्री ने कोरोना पाजिटिव होने की जानकारी खुद अपने फेसबुक अकाउंट पर रविवार को दिया.

इसे भी पढ़ें – धर्म स्थलों पर पांच से अधिक लोगों का प्रवेश निषेध, बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग जरुरी

कृषि मंत्री और उनके देवरिया आवास पर रहने वाले लोगों ने एंटीजन टेस्ट कराया. जिसमें कृषि मंत्री सहित तीन अन्य लोग भी पाजिटिव पाए गए हैं. कृषि मंत्री ने बताया कि उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया हैं. उन्होंने अपील की है कि पिछले दो दिन के अंदर जो लोग भी उनके संपर्क में रहे, वह लोग भी अपनी कोरोना जांच अवश्य करा लें और इस संबंध में जारी प्रोटोकाल का पालन करें.

इसे भी पढ़ें – Farmers Block KMP Expressway in Haryana to Protest Against Farm Laws