अंकित मिश्रा, बाराबंकी. बुधवार को सूबे के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही बाराबंकी पंहुचे. शाही ने किसान सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. एक निजी फैक्ट्री में आयोजित किसान सम्मेलन में उन्होंने कृषि यंत्र अर्जुन रोटावेटर को लांच किया और उसकी मूल्य से खरीद 80 प्रतिशत सब्सिडी सरकार के द्वारा किसानों को देने के बारे में बताया और कहा कि विपक्षी पार्टियां सिर्फ किसानों को लेकर राजनीति करती है बल्कि सूबे की योगी जी की सरकार व देश की मोदी जी सरकार हमेशा ही किसान हित में बात करती रही है और करती रहेगी बल्कि विपक्षी पार्टियां सिर्फ वोट बैंक के अलावा किसानों के हित की बहुत कम बाते की है और भविष्य में करेगी.

जिले के मजीठा धाम के निकट एक निजी फैक्ट्री है फैक्ट्री में कृषि यंत्रों के निर्माण का काम बीते कई दशकों से होता चला आ रहा है. कृषि विभाग के तत्वावधान में बुधवार को फैक्ट्री के ओनर कुशल अग्रवाल व स्थानीय भाजपा नेताओं की उपस्थिति में फैक्ट्री का नया प्रोडक्ट अर्जुन रोटावेटर को फैक्ट्री ने मार्केट में उतारा इसी के साथ ही किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया वहां पर मंत्री ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि सूबे की योगी आदित्यनाथ की सरकार किसानों के हित में गन्ना किसानों का एक बड़ा बकाया भुगतान करवाया है.

उन्होंने कहा कि देश की मोदी की सरकार भी किसान हित में ही काम करती चली आ रही है और विपक्षी दल सिर्फ कुछ मुद्दे लेकर ही जनता व किसानों के सामने आती है और जो कृषि विधेयक के विरोध में लम्बे समय से गाजीपुर बार्डर पर प्रदर्शन के साथ ही आंदोलन कर रहे हैं. उन विपक्षी दलों को तो ये भी नही पता कि आलू खेत मे उगते हैं या फैक्ट्री मे मशीनों के द्वारा बनते हैं.