लखनऊ. सांसद असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-ए-मुस्लमीन (एआईएमआईएम) ने शर्त रखी है कि अगर समाजवादी पार्टी यूपी में गैर भाजपा सरकार बनने पर भागीदारी मोर्चे के किसी वरिष्ठ मुस्लिम एमएलए को उप मुख्यमंत्री बनाने को तैयार हो तो उनकी पार्टी और मोर्चे का सपा से गठबंधन हो सकता है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने कहा कि यूपी में संगठनात्मक ढांचा खड़ा हो गया है.

शौकत अली ने कहा कि सभी 75 जिलों में जिला अध्यक्ष बना दिए गए हैं. जिला इकाईयां भी गठित हो चुकी हैं. पार्टी यूपी के इस बार के विधान सभा चुनाव में सौ सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करने का एलान पहले ही कर चुकी है. बातचीत में शौकत अली ने कहा कि हम तो चाहते हैं कि इस बार यूपी में अगर भाजपा को रोकना है. तो सपा-बसपा के साथ हमारा भागीदारी संकल्प मोर्चा मिलकर लड़ें.

इसे भी पढ़ें – इलाज के अभाव में जच्चा-बच्चा की हुई मौत, शव देने के एवज में नर्सिंग होम संचालक ने मांगी रकम

एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इससे मुसलमानों का बीस प्रतिशत वोट बिखरने से बच जाएगा. मोर्चे के संयोजक ओम प्रकाश राजभर पहले ही कह चुके हैं कि अगर उनके मोर्चे की सरकार बनती है. तो प्रदेश में हर साल नया मुख्यमंत्री होगा यानि पांच साल के कार्यकाल में प्रदेश में पांच मुख्यमंत्री होंगे.

Read more – 39,097 Fresh Infections Reported; Children Can Get Immunized in September, says AIIMS Chief