लखनऊ. शुक्रवार देर शाम अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने देशभर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव और संयुक्त सचिवों की नियुक्ति में बदलाव किया था. इसे लेकर प्रदेश के कांग्रस नेता अजय कुमार लल्लू ने शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है. उन्होंने X के जरिए पार्टी का धन्यवाद किया है.
उन्होंने लिखा कि ‘धन्यवाद भैया-राहुल गांधी जी. बीती शाम कांग्रेस पार्टी ने देश भर के अलग-अलग राज्यों के राष्ट्रीय सचिवों की सूची जारी की. यह अपने आप में ऐतिहासिक सूची है. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि – राष्ट्रीय सचिवों में पिछड़े-वंचित वर्ग की भागीदारी 60% रही. यह अपने आप में बहुत बड़ा बदलाव है.’
संगठन से ही अमलीजामा पहनाया- लल्लू
उन्होंने आगे लिखा है कि ‘मैं धन्यवाद देता हूं हम सबके नेता राहुल गांधी जी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी और प्रियंका गांधी जी का. कि आपने सामाजिक न्याय के अपने संकल्प को धरातल पर उतारा. अपने संगठन से ही उसे अमली जामा पहनाया. भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान विपक्ष के नेता राहुल गांधी जी ने पूरे दमदारी से कहा कि वे वंचितों को मिलने वाले आरक्षण के 50% वाले बैरियर को तोड़कर रहेंगे. संसद में भी जोरदार तरीके से इस पर आवाज बुलंद की.’
इसे भी पढ़ें : किले को सहेजने की तैयारीः भाजपा का पिछड़ा वर्ग आयोग गठित, 3 बार के सांसद रहे राजेश को मिली बड़ी जिम्मेदार…
उन्होंने आगे लिखा ‘बापू ने कहा था, “खुद वो बदलाव बनिये जो आप दुनिया में देखना चाहते हैं” गांधी के सच्चे अनुयायी के तौर पर आपने इसे चरितार्थ किया है. आप न्याय योद्धा हैं. देश के गरीब – गुरबा, दलित-पिछड़ा को पूरा भरोसा है कि उनके सामाजिक न्याय की इस लड़ाई में राहुल गांधी जी उनके साथ खड़े हैं. आबादी के अनुपात में, जातीय जनगणना के अपने संकल्प को पूरा कर वंचित वर्ग की भागीदारी को वे शीर्ष तक सुनिश्चित करेंगे. राहुल गांधी बढ़े चले, देश आपके साथ है… सामाजिक न्याय ज़िंदाबाद राहुल गांधी ज़िंदाबाद.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक