लखनऊ। अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को ऑपरेशन सिंदूर के खिलाफ टिपण्णी करना भारी पड़ गया। प्रोफेसर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अब इसी मामले को लेकर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पर टिपण्णी करने पर प्रोफेसर अली खान को अरेस्ट कर लिया लेकिन, कर्नल सोफिया को ‘आतंकियों की बहन’ बोलने वाला भाजपा का मंत्री विजय शाह अभी तक आजाद घूम रहा है। सरकार का ऐसा दोहरा रवैया क्यों ?

मंत्री विजय शाह आजाद घूम रहा

अजय राय ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका सिंह को ‘सरकार की ऑप्टिक्स का हिस्सा’ बोलने पर गिरफ्तार कर लिया गया। लेकिन, कर्नल सोफिया को ‘आतंकियों की बहन’ बोलने वाला भाजपा का मंत्री विजय शाह अभी तक आजाद घूम रहा है। इतना ही नहीं उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद FIR हल्की रखी गई। आखिर ऐसा क्यों?

READ MORE : हत्या या आत्महत्या ? फंदे से लटका मिला महिला का शव, पति की गैरमौजूदगी में हो गया कांड

भाजपा का दोहरा चरित्र फिर उजागर

अजय राय ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि क्या भाजपाइयों को देश के वीरों-वीरांगनाओं का अपमान करने का कोई विशेषाधिकार मिला हुआ है? देश की रक्षा में अपने प्राणों की बाजी लगाने वाले शूर-वीरों के मामले में भी भाजपा अपने ‘दोहरे चरित्र’ से बाज नहीं आ रही है।