लखनऊ। कथावाचक को पुलिस की सलामी पर अखिलेश यादव ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि पुलिस महकमा सलामी में व्यस्त है। यूपी में पुलिस अपने काम में तो नाकाम है। पुलिस अपनी क्षमताओं को और जगह व्यर्थ कर रही है। भाजपा राज बेतहाशा अपराध हो रहे है। माफ़िया राज पर लगाम के बजाय सलाम-सलाम का खेल चल रहा है।
उप्र पुलिस अपने काम में नाकाम
अखिलेश यादव ने कहा कि जब पूरा पुलिस महकमा सलामी में व्यस्त रहेगा तो प्रदेश का अपराधी मस्त रहेगा। उप्र में पुलिस अपने काम में तो नाकाम है, उसका जो काम है वो तो कर नहीं रही है बल्कि अपनी सीमित क्षमताओं को और जगह व्यर्थ कर रही है। भाजपा जाए तो पुलिस सही काम में लग पाए।
READ MORE: धार्मिक यात्रा बनी अंतिम यात्राः ट्रक ने कार को मारी ठोकर, पिता-पुत्र समेत 3 लोगों की मौत, मंजर देख मच गई चीख-पुकार
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि भाजपा राज में उप्र में पनप रहे बेतहाशा अपराध और माफ़िया राज पर लगाम लगाने की बजाय सलाम-सलाम का खेल खेला जा रहा है। इस घटना का संज्ञान लेनेवाला कोई है या वो भी परेड में शामिल है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें



