उन्नाव. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भाजपा झूठी पार्टी है इसे हटाइए. उन्नाव जिले के सरौसी गांव के मनोहर लाल इंटर कालेज में स्‍थापित पूर्व मंत्री मनोहर लाल की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद मौजूद समूह को संबोधित करते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा के लोग झगड़ा लगाने का काम करते हैं. भाजपा ने पंचायत चुनावों में नोट का इस्तेमाल करते हुए ब्लाॅक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्षों के पद हथिया लिए. भाजपा ने सरकारी संस्थाओं को बेच दिया है.

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के रहते नौजवानों की बेकारी बढ़ी और महंगाई बेलगाम हुई. साढ़े चार साल में एक फैक्ट्री प्रदेश में नहीं लगी है. लोगों को इस सरकार ने भुखमरी के कगार पर पहुंचा दिया है. भाजपा को सत्ता से हटाने का आह्वान करते हुए पूर्व सपा प्रमुख ने दावा किया कि समाजवादी पार्टी इस बार 350 सीटें जीतेगी. पूर्व मंत्री मनोहर लाल को नमन करते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि आज यहां बड़ी रैली होनी थी जिसकी प्रशासन ने अनुमति नहीं दी. सपा प्रमुख ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि मनोहर लाल जीवनभर गरीबों, दलितों, पिछड़ों की आवाज उठाते रहे और उनके लिए संघर्ष करते रहे. सपा प्रमुख ने कहा कि समाजवादी पार्टी ही भाजपा का विकल्प है और भाजपा की सरकार रही तो इसी तरह बेरोजगारी बढ़ती रहेगी, न नौकरी मिलेगी और न ही रोजगार मिलेगा.

इसे भी पढ़ें – सपा सांसद आजम खान को देखने अखिलेश यादव पहुंचे मेदांता हॉस्पिटल

सपा प्रमुख ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा ने एक करोड़ नौकरी देने का वादा किया था, वादा तो पूरा नहीं किया उल्टे मंहगाई इतनी बढ़ा दी कि जो मुफ्त में सिलेंडर मिले थे, वह भी मंहगाई के चलते भराए नहीं जा सकते. सपा प्रमुख ने कहा कि बड़े बड़े कार्यक्रम करके उद्योग लाने के दावे किये गये थे, लेकिन बताइए कितना निवेश आया. मंहगाई बढ़ा दी, किसान की आय दो गुनी कर नहीं पाए बल्कि उनकी आय कम कर दी है. रोजगार दिये नहीं बेरोजगारी बढ़ गई. सपा प्रमुख ने कोरोना वायरस पर चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा सरकार की नाकामी सबके सामने है. तीसरी लहर की चर्चा है पर भाजपा सरकार इसके लिए क्या तैयारियां कर रही है, पता नहीं? सपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा झूठ बोलने वाली पार्टी है, वह गुमराह करती है. सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के समय जनता को अनाथ छोड़ दिया. सपा प्रमुख ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के समय नेताओं, पत्रकारों आदि कई लोगों की जासूसी की खबरें है. भाजपा का राज्य विधानसभा, संसद तक भारी बहुमत है, फिर उसे जासूसी कराने की क्या जरूरत आ पड़ी? जासूसी करना दंडनीय अपराध है.

Read more – Farmers Protest Commences at Jantar Mantar ; Delhi Police Deploys 2,500 Officials and 3,000 Paramilitary Personnel