लखनऊ. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि यूपी और उत्तराखंड में डबल इंजन यार्ड जंग खा रहा है. यूपी सीएम के कारण लोकतंत्र चोटिल हुआ है.
अखिलेश यादब ने कहा कि उत्तराखंड में लोकतंत्र अस्थिरता का शिकार है. दोनों राज्यों में स्थिरता की बहाली जरुरी है. भाजपा की कुनीतियों से बेरोजगारी में वृद्धि हुई. जबसे भाजपा सत्तारूढ़ हुई विकास अवरुद्ध है. दोनों राज्यों में मंहगाई-भ्रष्टाचार का बोलबाला है. महिलाओं का सम्मान से जीना दूभर हो गया है. दोनों प्रदेशों में किसानों के साथ अन्याय हो रहा है. व्यापारी परेशान है. नौजवानों का भविष्य अंधकारमय है.
इसे भी पढ़ें – 2022 में उत्तर प्रदेश में चुनाव नहीं बल्कि होगी लोकतांत्रिक क्रांति – अखिलेश यादव