लखनऊ. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी के खिलाफ इन दिनों काफी आक्रामक दिख रहे हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि अगले साल होने वाले चुनाव दरअसल चुनाव बल्कि लोकतांत्रिक क्रांति होगी.

अखिलेश ने एक ट्वीट में कहा, ‘आज की विघटनकारी, रूढ़िवादी और नकारात्मक राजनीतिक सत्ता के विरुद्ध एकजुट हुए शोषित, उपेक्षित, उत्पीड़ित, अपमानित दलित, वंचित, गरीब, किसान, मजदूर, महिलाओं और युवाओं की नई राजनीति जन्म ले रही है.

इसे भी पढ़ें – सपा प्रत्याशी नेहा आनंद ने पिंक सिटी को बनाया अपना अस्थायी ठिकाना

उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा, ‘वर्ष 2022 में उत्तर प्रदेश में चुनाव नहीं बल्कि लोकतांत्रिक क्रांति होगी.’ उत्तर प्रदेश में वर्ष 2022 के शुरू में विधानसभा चुनाव होने हैं और सपा अध्यक्ष बार-बार अपने बयानों में यह दावा कर रहे हैं कि उनकी पार्टी 403 में से कम से कम 350 सीटें जीतेगी.’

Read more – Vaccine no. 4 is here! DGCI Approves Moderna Vaccine for India