बाराबंकी. 26 जून को अपना नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद सपा प्रत्याशी नेहा आनंद समाजवादी नेताओं के साथ राजस्थान की पिंक सिटी कही जाने वाले शहर जयपुर को अपना ठिकाना बनाए जाना तीन दिनों बाद होने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में जीत के लिए कितना कारगर होगा यह राजीनीति गणितज्ञों के लिए पहेली साबित हो रहा है.

सपा प्रत्याशी नेहा आनंद के समर्थक पुलिस प्रशासन के दबाव का उलाहना देकर आजकल राजस्थान प्रान्त की राजधानी पिंक सिटी नाम से मशहूर जयपुर शहर को अपना ठिकाना बनाया है. यहां पर जिला पंचायत अध्यक्ष पद की समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज सहित तमाम सपा नेताओं के साथ रह रही है. जहां पर कुछ जिला पंचायत सदस्य भी उनके साथ है. सपा जिलाध्यक्ष और युवा नेता करुणेश द्विवेदी ने फेसबुक पर इसे शेयर भी किया है. करुणेश द्विवेदी ने अपनी पोस्ट में बाराबंकी पुलिस द्वारा दबाव बनाए जाने की बात के चलते जयपुर में जाने की वजह बतायी है. तो वहीं जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज कज फेसबुक पोस्ट में जयपुर की फायर ब्रांड किसान नेता पूनम पंडित से शिष्टाचार भेंट और जयपुर जाने की वजह जिला पंचायत सदस्यों को जिला प्रशासन द्वारा उत्पीड़न किए जाने के संबंध में पूनम पंडित से वार्ता किये जाने का जिक्र किया है. फिलहाल इन दोनों पोस्ट के संबंध में पुलिस अधीक्षक का पक्ष जानना चाहा तो उनका फोन रिसीव नहीं हो सका. लेकिन जयपुर में रह कर जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव नेहा आनंद कितना मजबूत कर सकेंगी यह तो आने वाली 3 जुलाई को साबित हो जाएगा.

सपा नेताओं की फेसबुक पोस्ट ने किया खुलासा

पिंक सिटी जयपुर में अनेक सपा नेताओं के साथ नेहा आनंद की मौजूदगी अब गोपनीय नहीं रह गई है. सपा जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज और सपा के युवा नेता करुणेश द्विवेदी की फेसबुक पोस्ट ने अपने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी और कुछ जिला पंचायत सदस्य फोटो में साफ देखे जा सकते है. इतनी संख्या कितनी कारगर होगी यह तो चुनाव परिणाम ही बताएंगे.

इसे भी पढ़ें – सपा मुखिया ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में बीजेपी ने धन-बल का किया प्रयोग

भाजपा नेता मौन

जिला पंचायत अध्यक्ष पद के सपा प्रत्याशी के दावों में कितनी सत्यता है इसकी कोई पुष्टि नहीं हो सकी है. लेकिन भाजपा खेमा भी मौन रूप धारण करते हुऐ अपनी स्थिति को मजबूत करने में जुटा हुआ है, जहां बैठकों का दौर जारी है. भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव से इस विषय में बात करके पता करने की कोशिश की गई की सपा उम्मीदवार जयपुर में है, तो पता चला वह बैठक कर रहे है. भाजपा प्रत्याशी राजरानी रावत का फोन नहीं उठाया. फिलहाल चुनाव दिलचस्प होता दिख रहा है.

इसे भी पढ़ें – उत्तर प्रदेश में दो दर्जन PCS का तबादला, देखिए पूरी सूची…

Read more – Vaccine no. 4 is here! DGCI Approves Moderna Vaccine for India