उन्नाव. सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बड़ी घोषणा की है. उन्नाव में एक कार्यक्रम के दौरान अखिलेश यादव ने वादा किया है कि अगर राज्य में सपा की सरकार बनेगी तो साइकिल एक्सीडेंट होने या सांड से लड़ जाने की वजह से मौत होने पर पीड़ित के परिजनों को पांच लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा.

अखिलेश यादव ने ऐलान किया है कि अगर साल 2022 में उत्तर प्रदेश में उनकी सरकार बनी तो साइकिल एक्सीडेंट में जान गवाने वालों को पांच लाख का मुआवजा दिया जाएगा. वहीं कानपुर में गंगा को पार करते हुए वो उन्नाव तक वो मेट्रो सेवा को पहुंचा देंगे. सपा प्रमुख ने स्वास्थ्य सूचकांक में उत्तर प्रदेश के खराब प्रदर्शन पर कहा कि जनता की सेहत खराब करने वालों को जनता 2022 में जवाब देगी. यूपी की जनता ने योगी सरकार को बाहर का रास्ता दिखाने का मन बना चुकी है.

इसे भी पढ़ें – BJP की रैली में खाली पड़ी कुर्सियां जनता का संदेश, 2022 में भाजपा साफ, सपा ने साधा निशाना

सपा अध्यक्ष ने कहा कि नीति आयोग के हेल्थ इंडेक्स में स्वास्थ्य और चिकित्सा के मामले में यूपी सबसे नीचे. ये है उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार की असलियत है. दुनियाभर में झूठे विज्ञापन छपवाकर सच्चाई बदली नहीं जा सकती. यादव ने अपने ट्वीट में बताया है कि लोगों को अब बीजेपी सरकार का सच पता चल चुका है. विदेशियों की आड़ में खुद को छिपाने वाले सबके सामने उजागर हो गए हैं.

Read also – PM Modi Launches Blockchain-based Degree Transfer Technology