लखनऊ. समाजवादी पार्टी ने भाजपा की जन विश्वास यात्रा पर निशाना साधा है. सपा ​के ट्विटर हैंडल पर जारी एक वीडियो में दावा किया है कि भाजपा अपनी जन विश्वास यात्रा में कुर्सियां भी नहीं भर पा रही है. इससे साफ है कि यूपी के लोगों ने भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने का मन बना लिया है. सपा ने कहा कि ‘बीजेपी की रैली में खाली पड़ी कुर्सियां जनता का संदेश है कि 2022 में भाजपा साफ हो रही है.

समाजवादी पार्टी के ट्विट में कहा गया है कि ‘कोरोना को लेकर केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा का बयान भ्रामक ही नहीं, प्रचारजीवियों के झूठ की इंतहा है. मंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि कोरोना रात के लिए प्रभावी है. हमारी जनसभा सात बजे समाप्त हो जाएंगी. हमीरपुर में आयोजित जन विश्वास रैली में खाली पड़ी कुर्सियां जनता का संदेश है कि 2022 में भाजपा साफ और आ रहे श्री अखिलेश हैं.’

इसे भी पढ़ें – अखिलेश यादव ने वीडियो ट्वीट कर BJP पर साधा निशाना, कहा- बेरोजगार 22 में भाजपा को कर देंगे बेरोजगार

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी मंच से नौकरी-रोजगार के झूठे आंकड़े दे रहे हैं. जबकि सच्चे बेरोजगार उनके द्वार पर शासन-प्रशासन की हिंसा का शिकार हो रहे हैं. बात-बात में होर्डिंग लगवाने वाले मुख्यमंत्री जी उनके होर्डिंग क्यों नहीं लगवा देते जिनको उन्होंने नौकरी या रोजगार दिया है.’

Read also – PM Modi Launches Blockchain-based Degree Transfer Technology