लखनऊ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ मुलाकात की. सीएम योगी ने अपने ट्विटर पर मोदी के साथ मुलाकात की दो तस्वीरें शेयर की जो पूरे इंटरनेट पर वायरल हो गई. इन फोटो में पीएम मोदी योगी के कंधे पर हाथ रखकर बातचीत करते हुए टहल रहे हैं.
इन तस्वीरों पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने तंज कसा है. अखिलेश ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि ‘दुनिया की खातिर, सियासत में कभी यूं भी करना पड़ता है. बेमन से कंधे पर रख हाथ, कुछ कदम संग चलना पड़ता है.’ हालांकि, सपा प्रमुख ने अपने ट्वीट में न ही तो कोई फोटो लगाई है और न ही किसी के नाम का जिक्र किया है.
दुनिया की ख़ातिर, सियासत में कभी यूं भी करना पड़ता है
बेमन से कंधे पर रख हाथ, कुछ क़दम संग चलना पड़ता है— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 21, 2021
वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार, 21 नवंबर की सुबह अपने ट्वीटर हैंडल पर नरेंद्र मोदी के साथ शेयर की है. बता दें कि पीएम मोदी यूपी के दौरे पर हैं. इस दौरान लखनऊ में पीएम मोदी ने काफी देर तक सीएम योगी के साथ बातचीत की. साझा की गई फोटो में पीएम मोदी मुख्यमंत्री के कंधे पर हाथ रखकर उनके साथ चलते हुए दिखाई दे रहे हैं.
हम निकल पड़े हैं प्रण करके
अपना तन-मन अर्पण करके
जिद है एक सूर्य उगाना है
अम्बर से ऊँचा जाना है
एक भारत नया बनाना है pic.twitter.com/0uH4JDdPJE— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 21, 2021