लखनऊ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि ‘ये लाल टोपी वाले यूपी के लिए रेड अलर्ट है, यानी खतरे की घंटी है. पीएम के इस बयान पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि यह भाजपा के लिए ‘रेड एलर्ट’ है.
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि ‘भाजपा के लिए ‘रेड एलर्ट’ है महंगाई का; बेरोज़गारी-बेकारी का; किसान-मज़दूर की बदहाली का; हाथरस, लखीमपुर, महिला व युवा उत्पीड़न का; बर्बाद शिक्षा, व्यापार व स्वास्थ्य का और ‘लाल टोपी’ का क्योंकि वो ही इस बार भाजपा को सत्ता से बाहर करेगी. लाल का इंक़लाब होगा बाइस में बदलाव होगा!.’
भाजपा के लिए ‘रेड एलर्ट’ है महंगाई का; बेरोज़गारी-बेकारी का; किसान-मज़दूर की बदहाली का; हाथरस, लखीमपुर, महिला व युवा उत्पीड़न का; बर्बाद शिक्षा, व्यापार व स्वास्थ्य का और ‘लाल टोपी’ का क्योंकि वो ही इस बार भाजपा को सत्ता से बाहर करेगी।
लाल का इंक़लाब होगा
बाइस में बदलाव होगा! pic.twitter.com/NPDAGzzjIi— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 7, 2021
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने गोरखपुर में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि ‘आज का कार्यक्रम उन लोगों को जवाब है, जिन्हें टाइमिंग पर सवाल उठाने का शौक है, ये उन्हें जवाब है, ये डबल इंजन की सरकार का जवाब है. लाल टोपी वालो को लालबत्ती से मतलब रहा, उनको आपकी दुख से कोई वास्ता नही है. अवैध कब्जों, माफियाओ को खुली छूट देने वाले लाल टोपी वालो से सतर्क रहें. ये लाल टोपी वाले यूपी के लिए रेड अलर्ट है, यानी खतरे की घंटी है.