लखनऊ. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. अखिलेश तदव ने कहा कि यूपी से बीजेपी का सफाया होने जा रहा है. समाजवादी पार्टी से लोग जुड़ रहे हैं. समाजवादी पार्टी का कारवां बढ़ रहा है. BJP के पास बताने के लिए अपना काम नहीं है.

सपा प्रमुख ने यूपी के विज्ञापन में कोलकाता के ओवेरब्रिज छपने को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार दिखाने के लिए दुनिया के विकास की तस्वीर लगा देती है. ऐसा काम ही नहीं किए जो लोगों को दिखा पाएं. हमारे शुरू किए प्रोजेक्ट का उद्घाटन करते हैं. सरकार के मुखिया की भाषा बदल गई है. बीजेपी दूसरों का काम चोरी करती है. BJP अपना चुनाव चिन्ह बुलडोजर रख ले.

बता दें कि सपा प्रदेश कार्यालय में कई बड़े नेताओं ने सपा का दामान थामा है. पूर्व सांसद यशवीर सिंह ने सपा ज्वॉइन की. बसपा नेता हरिशंकर राजभर सपा में शामिल हुए. वहीं मुन्ना यादव, पूर्व मंत्री मान पाल सिंह सपा और बसपा नेता अब्दुल हफीज भी सपा में शामिल हुए. गोंडा के बसपा मे रहें अब्दुल कलाम और हाफिज मालिक बसपा छोड़ सपा में अखिलेश यादव के मौजूदगी मे शामिल हुए.