हरदोई. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने शनिवार को हरदोई के संडीला में महाराज सल्‍हीय अर्कवंशी के 15वें मूर्ति स्थापना दिवस पर एक साझा रैली ली. इस दौरान उन्होंने सरकार पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा कि आज की भीड़ देख कर दिल्ली और लखनऊ में बैठे लोग लाल-पीले हो रहे होंगे. उत्तर प्रदेश अब बदलाव चाह रहा है. उत्तर प्रदेश पिछड़ गया है.

उन्होंने कहा कि संडीला में हम फैसला ले रहे हैं कि ये सरकार जाएगी, सबका काम छीन गया है. सुना है कि संडीला के लड्डू का काम भी बंद हो गया है. बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार हो गए हैं. सरकार ने सबका काम चौपट कर दिया. उन्होंने नारा दिया “फिर लड्डू का कारोबार होगा-22 में बदलाव होगा”. अखिलेश ने कहा कि बीजेपी वाले डरा कर राजनीति करने वाले हैं, ये जातियों को डराते हैं. सरकार ने कहा कि नौकरी ज़्यादा हम लोग ले गए. हमको आपस में ही लड़ा दिया. सरकार जाति जनगणना कराने से डरती ही, इनकी संख्या उतनी नहीं है जितनी बताते हैं. इसके अलावा उन्होंने लखीमपुर घटना की तुलना जलियांवाला कांड से की.

अखिलेश ने कहा कि समाजवादी लोग दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनाएंगे. सरकार बनने पर गंभीर बीमारी का इलाज मुफ्त होगा. कोरोना काल में समाजवादी एम्बुलेंस ने खूब मदद की है. समाजवादी लोग अपनी सरकार में “मुफ्त विशेष खाद्यान योजना” लेकर आएगी. 1500 रुपए माताओं-बहनों के एकाउंट में जाएगा. अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा कि अभी और भी योजना है लेकिन ज़्यादा नहीं बताएंगे क्योंकि BJP के लोग कॉपी कर लेंगे.