समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज हिन्दी दिवस पर लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. अखिलेश यादव ने हिन्दी दिवस को सभी को बधाई दी. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर सपा और बसपा के गठबंधन टूटने को लेकर बड़ी बात कही.

अखिलेश यादव ने बसपा के साथ गठबंधन टूटने को लेकर कहा कि कुछ परिस्थितियां ऐसी रही जिसकी वजह से गठबंधन नहीं चला. जिस समय बसपा का गठबंधन टूटने का ऐलान हुआ, उस समय मेरी बाई तरफ बैठे बीएसपी के एक नेता ने कहा कि ऐसा धोखा मुझे भी मिला था और आप को भी मिला है.

ये भी पढ़ें: ‘ज्ञानवापी साक्षात विश्वनाथ… लेकिन लोग दूसरे शब्दों में मस्जिद कहते हैं’, CM Yogi का बड़ा बयान

अखिलेश यादव ने कहा कि दान वीरता और त्याग का कर्ण से बड़ा कोई उदाहरण नहीं है. राजनीति में हमे विचारों को, सिद्धांतो को लेकर जो त्याग करना होगा, वो त्याग हम करेंगे.

गौरतलब है कि यूपी में 2019 लोकसभा चुनाव के बाद सपा और बसपा का गठबंधन टूट गया था. गठबंधन क्यों टूटा था, इसको लेकर बीते दिनों बसपा सुप्रीमों मायावती ने कहा था कि चुनाव परिणाम के बाद अखिलेश यादव ने उनका फोन उठाना बंद कर दिया था.

ये भी पढ़ें: ज्ञानवापी मंदिर या मस्जिद? छिपे हैं कई रहस्य, क्या CM योगी के बयान के बाद खुलेंगे गहरे राज?

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक