लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने महंगाई को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सोमवार को ट्वीट करके लिखा ‘हजार का सिलेंडर आज जनता को महंगा पड़ रहा है, 22 के चुनाव में भाजपा को महंगा पड़ेगा.’

विधानसभा विशेष सत्र से पहले विधानसभा के सामने विपक्षी पार्टियों ने जमकर प्रदर्शन किया. समाजवादी पार्टी विधायकों ने विधानसभा के सामने विरोध में उड़ाए काले ग़ुब्बारे बढ़ते गैस सिलेंडर में दाम को लेकर हाथ में गैस सिलेंडर का पोस्टर लेकर समाजवादी पार्टी के विधायकों ने विरोध प्रदर्शन किया. विधानसभा गेट के बाहर मौजूद पुलिस कर्मियों ने समाजवादी पार्टी के विधायकों को हटाया.

अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी की नई विंग समाजवादी बाबा साहेब वाहिनी गठित कर दी है. बसपा  से आए पुराने नेता मिठाई लाल भारती को इसका राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है. सपा के इस निर्णय के पीछे दलित वोटरों के बीच अपनी पैठ बढ़ाने की कोशिश माना जा रहा है. मिठाई लाल भारती कुछ समय पहले बसपा छोड़ कर सपा में शमिल हुए थे. बलिया के रहने वाले मिठाई लाल भारती बसपा के पूर्वांचल के जोनल कोआर्डिनेटर भी रहे चुके हैं. सपा अध्यक्ष ने मिठाई लाल भारती से जल्द वाहिनी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बनाने को कहा है.