लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ नाम से घोषणा पत्र जारी कर दिया है. बीजेपी के संकल्प पत्र पर अखिलेश यादव ने ट्वीट कर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि ये ‘संकल्प पत्र’ नही, ‘गल्प पत्र’ है.

अखिलेश यादव ने कहा है कि ‘ये भाजपा का ‘संकल्प पत्र’ नहीं… ‘गल्प पत्र’ है. भाजपा को अपने पिछले भूले-बिसरे संकल्प पत्र पर दो मिनट का मौन भी रखना चाहिए.’ वहीं एक और ट्वीट में लिखा है कि ‘बीजेपी भले ही इसे कुछ भी नाम दे, लेकिन यूपी की जनता विश्वास नहीं करने वाली है. नेताओं के बीच जुबानी जंग समय के साथ तेज हो चुकी है. पहले चरण के चुनाव में पूरी तरह से दो दिन भी नहीं रह गए, लेकिन नेताओं का एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला अभी भी बंद नहीं हुआ हैं.’

अखिलेश यादव ने ट्वीट करके लिखा कि, ‘जिनके वादे जुमले हैं, बातें झूठी हैं और जो हर बार जनता को झांसा देते हैं…वो घोषणा पत्र निकालें, संकल्प पत्र, वचन पत्र या शपथ पत्र… उत्तर प्रदेश की जनता अब विश्वास नहीं करेगी. भाजपा भरोसा खो चुकी है. किसान लखीमपुर, महिला हाथरस, युवा इलाहाबाद, व्यापारी गोरखपुर व आम जनता कोरोना नहीं भूलेगी.’