Bahraich Violence: बहराइच हिंसा को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. अखिलेश यादव ने कहा कि जहां इतना बड़ा आयोजन हो रहा था, वहां पुलिस सिक्योरिटी क्यों नहीं थी. साथ ही सपा अध्यक्ष ने पुलिस और प्रशासन पर भी एकतरफा कार्रवाई करने की बात करते हुए कहा कि प्रशासन और पुलिस मिलकर वहां अन्याय कर रहा है.

अखिलेश यादव ने कहा कि बहराइच हिंसा प्रशासन और शासन का फेल्योर है. जो लोग जीरो टॉलरेंस की बात करते थे. इस बात को कभी नहीं बोलते थे कि हर आयोजन को शांतिपूर्ण करते हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि दुर्गा पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन समारोह के इतने बड़े प्रोग्राम के लिए पुलिस सुरक्षा क्यों नहीं थी.

बता दें कि बीते दिनों बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो समुदायों में हिंसा भड़क उठी. जिला प्रशासन की ओर से जुलूस को शांतिपूर्ण कराने के प्रयासों के बावजूद, गोलीबारी और पथराव की घटनाओं ने सब कुछ तहस-नहस कर दिया.

गौरतलब है कि गोलीबारी में विसर्जन जुलूस में शामिल एक युवक की मौत हो गई, जिसके बाद जिले में भयंकर बवाल मच गया. मामले में पुलिस ने 12 एफआईआर दर्ज कीं और 50 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

इसे भी पढ़ें: बहराइच हिंसा : शोर के बीच गोलियों की ठांय-ठांय, छत पर खड़ा था राम गोपाल, अचानक शुरु हुई फायरिंग, फिर… देखें Video