नई दिल्ली. अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान तौकते कमजोर होकर पूर्वी राजस्थान और इससे सटे पश्चिमी मध्य प्रदेश के आसपास एक निम्न दबाव में बदल गए हैं. इसके अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर-पूर्व की तरफ उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ने की प्रबल संभावना है.
भारत मौसम विज्ञान के राष्ट्रीय मौसम पूवार्नुमान केंद्र ने कहा कि पूर्वी राजस्थान और उससे सटे पश्चिमी मध्य प्रदेश के आसपास तौकते कमजोर हो गया है और यहां कम दबाव का क्षेत्र बन गया है. ये गुरुवार को सुबह 5.30 बजे उत्तर पश्चिमी मध्य प्रदेश और पड़ोस में केंद्रित हो गया है.
अगले 12 घंटों के दौरान इसके उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने और धीरे-धीरे कमजोर होने की संभावना है. दक्षिण पश्चिम मॉनसून के शुक्रवार के आसपास दक्षिण अंडमान सागर और उससे सटे दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी में आगे बढ़ने की संभावना है. बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र और औसत समुद्र तल से 3.1 किमी से 5.8 किमी के बीच पड़ोस में चक्रवाती परिसंचरण भी बना हुआ है. आईएमडी ने कहा कि शनिवार के आसपास उत्तरी अंडमान सागर और इससे सटे पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी पर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है.
बता दें कि तौकते तूफान ने गुजरात के शहरों में भारी तबाही मचाई है. राज्य में इस तूफान से अब तक 45 लोगों की मौत भी हो गई है. बिजली के खंभों को नुकसान पहुंचने से कई क्षेत्रों विद्युत सप्लाई बाधित है. इस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के भावनगर पहुंचकर साइक्लोन से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं. इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी उनके साथ हैं. सर्वेक्षण के बाद प्रधानमंत्री आला अधिकारियों की बैठक भी लेंगे.
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक