UP Weather Update: यूपी में मानसून की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ गई है. जिसके चलते में बारिश कमी देखी जा रही है. राज्य के कई इलाकों में गर्मी का इजाफा हुआ है. आज प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश के आसार हैं. वहीं कुछ क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका जाहिर की है. मौसम विभाग ने सावधानी बरतते हुए सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है.
इसे भी पढ़ें- ब्रजेश पाठक का ‘खूनी सिस्टम’! CHC में गर्भवती और भ्रूण की मौत, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप, मंत्री जी मौत का जिम्मेदार कौन?
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों को भारी बारिश प्रभावित कर सकती है. जिन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है, उनमें सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, हापुड़, बिजनौर, अमरोहा, और मुरादाबाद शामिल हैं. वहीं कई जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका जाहिर की है.
इसे भी पढ़ें- ‘हेलमेट पहनिए, सैयारा को भी पहनाइए…वरना रोमांस से पहले ही रोडमैप बदल सकता है’! UP पुलिस ने अनोखे अंदाज में दिया मैसेज
जिन जिलों में बिजली गिरने की आशंका है, उनमें सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, संभल, और बदायूं शामिल हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक