अलीगढ़. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अलीगढ़ की खैर विधानसभा में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डॉ. चारु कैन के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार और सीएम योगी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा, पूरे देश के लोग सौहार्द पसंद करते हैं, नकारात्मकता को कोई स्वीकार नहीं करता है. अंग्रेजों के विचारवंशी लोग हैं भाजपा वाले, उन्हीं के रास्ते पर चलकर चुनाव जीतना चाहते हैं.
अखिलेश यादव ने आगे कहा, पेपर लीक कराने वाले, तारीख बदलने वाले, आरक्षण को मारने वाले भाजपा वाले हैं और रिजल्ट अगर आ रहा है तो उसको भी लटकाने वाले भाजपा वाले हैं. हमें उम्मीद है बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के दिए गए संविधान को बचाकर हम लोकतंत्र को और मजबूत करने का काम करेंगे. यह लोग दूसरे का काम अपना काम बताते हैं, इससे बड़ा धोखा कोई क्या दे सकता है. वस्त्र पहनने से कोई योगी नहीं बन जाता, विचार से योगी होता है.
इसे भी पढ़ें- ‘जान’ तूने ये क्या किया… पहले रचाई शादी, फिर पति ने पत्नी को लगाया करोड़ों का चूना, जानिए जालसाज जीवनसाथी के ठगी की कहानी
आगे अखिलेश यादव ने कहा, हम कहते हैं देश की यूनिवर्सिटियों में आरक्षण क्यों नहीं है? 15% परसेंट भी PDA परिवार के लोग नौकरी नहीं पा पा रहे हैं. उनके साथ भेदभाव अन्याय हो रहा है, यह लंबी लड़ाई है संविधान की. जिनसे उम्मीद करते हैं कि सरकार चलाएं वह बुलडोजर चलाते हैं. हम बधाई देना चाहते हैं सुप्रीम कोर्ट को जिन्होंने बुलडोजर को हमेशा हमेशा के लिए गैरेज में खड़ा कर दिया.
अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि यह जो इनका NDA है यह N का मतलब नेगेटिव है और हम PDA हमारा पॉजिटिव है, प्रोग्रेसिव है. इतना पुलिस कभी डेमोरलाइज नहीं होगी जितना आज दिखाई दे रही है. यह लोग जाने वालों के साथ नहीं रहते हैं आने वालों के साथ रहते हैं, यह बीजेपी की सरकार जा रही है. समाजवादी लोग सरकार बनाने जा रहे हैं. यह हमारे मुख्यमंत्री जी हैं जो PDA की नई परिभाषा दे रहे हैं, लेकिन DAP की परिभाषा नहीं जानते.
अखिलेश यादव ने आगे कहा, यह लोग जानबूझकर साजिश करते हैं जिससे नौजवानों को नौकरी ना देनी पड़े. जब कभी भी आंदोलन हुआ है यहां के लोगों ने हमेशा आंदोलन को सफल बनाने का काम किया है. चाहे बजट कितना भी खर्च हो जाए अपने नौजवानों को पक्की वर्दी और पक्की फौज की नौकरी दिलाने का काम हम समाजवादी लोग कराएंगे. आगे उन्होंने कहा, बिजली भी महंगी है, जितना भी खाने पीने का सामान बाजार से किसान ले रहा है सब महंगा है. डीजल पेट्रोल तो है ही, लेकिन जीएसटी ने भी सब चीज महंगी कर दी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक