अलीगढ़. जिले में डायरिया का कहर देखने को मिला है. 100 लोग डायरिया की समस्या से जूझ रहे हैं, जिनमें 50 लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. डायरिया की वजह से एक बच्चे और एक महिला की जान चली गई है. जिसके बाद स्वास्थ्य अमला के बीच हड़कंप मच गया है. डायरिया को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है. लोगों को गर्म खाना और पानी गर्म करके पीने की सलाह दी है. वहीं मामले में राज्यमंत्री संदीप सिंह ने भी संज्ञान लिया है.

इसे भी पढ़ें- यूपीवाले सावधान हो जाएं..! 17 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी, जानिए कहां-कहां जमकर बरसेंगे बदरा?

बता दें कि अतरौली नगर के मोहल्ला नगाइचपाड़ा और आसपास के मोहल्लों में डायरिया फैला है. डारिया की वजह से पुष्पेंद्र (1.5) और संगीता (40) की मौत हो गई है. 10 अगस्त यानी रविवार को लोगों को उल्टी-दस्त की समस्या हुई थी, जिसके बाद 100 शैय्या अस्पताल में 40 मरीजों को भर्ती कराया गया. वहीं 10 मरीजों की अलीगढ़ रेफर किया गया था. शुरुआती जांच में ये बात सामने आई थी कि बीमार पड़े लोगों ने गंदा पानी पिया था, जिसकी वजह से बीमार पड़े हैं. पानी का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया है. राज्यमंत्री संदीप सिंह ने बेहतर इलाज और जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं. साथ ही घरों में बीमार पड़े लोगों तक दवा पहुंचाने की हिदायत दी है.

इसे भी पढ़ें- राखी के दिन रिश्ते तार-तारः भाई ने 5 साल की बहन के साथ किया रेप, लहूलुहान हालत में खेत में मिली मासूम

वहीं बीमार पड़े लोगों का कहना है कि नगर पालिका की टंकी से पानी की सप्लाई होती है. सप्लाई वाला पानी पीने से डायरिया फैला है. लोगों का कहना है कि जिन मोहल्ले में पानी की सप्लाई की जाती है केवल वहीं के लोग बीमार पड़े हैं. जिस पर नगर पालिका के अधिकारी ने पानी की जांच कराने की बात कही है. हालांकि, स्वास्थ्य अमला मोहल्लों में भी टीमें भेजकर मरीजों को दवा दे रहा है.