अलीगढ़. यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां तेज रफ्तार डबल डेकर बस ने पीछे से ट्रक को ठोकर मार दी. हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. घटना में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बस में सवार 29 यात्रियों के घायल होने की जानकारी है, जिनमें से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें- ‘जो सांसद का…’, इकरा हसन मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, जानिए सपा सुप्रीमो ने ऐसा क्या कहा?

बता दें कि घटना थाना टप्पल अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस वे के 53 किलोमीटर माइल स्टोन के पास घटी है. बस कानपुर से दिल्ली जा रही थी. इसी दौरान चालक ने नियंत्रण को दिया और पीछे से ट्रक को ठोकर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि बस के परखच्चे उड़ गए. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और 25 घायल यात्रियों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया.

इसे भी पढ़ें- ‘यमराज’ भी गच्चा खा गए..! ऑटो चालक को आया हार्टअटैक, फिर ‘देवदूत’ बनकर मौत के मुंह से खींच लाए पुलिस वाले…

वहीं घटना में बस चालक की मौत हो गई है. पुलिस ने चालक की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है. मृतक चालक की पहचान शहनबाज (32 वर्ष) के रूप में हुई है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. फिलहाल घटना का कोई स्पष्ट कारण पता नहीं चल सका है.