अलीगढ़. सुशासन सरकार के ‘सुस्त’ सिस्टम की वजह से एक दिव्यांग अपनी दिव्यांग पेंशन पाने के लिए पिछले 5 साल से सरकारी दफ्तर के चक्कर काट रहा है. लेकिन किसी भी जिम्मेदार अधिकारी या कर्मचारी ने दिव्यांग की मदद करने की जहमत नहीं उठाई. ऐसे में सिस्टम के सुस्त रवैय्ये को देखते हुए दिव्यांग प्रमाण पत्रों की माला पहनकर सरकारी दफ्तर में ट्राईसाइकिल से पहुंचा. ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या इसी सुशासन की बात सीएम योगी करते हैं?
इसे भी पढ़ें- ‘भाजपाइयों को देखते ही लोग कहते हैं…वो देखो-वो देखो ‘महाझूठा’ जा रहा’, अखिलेश यादव का बीजेपी पर करारा तंज
बता दें कि पूरा मामला टप्पल के मोहल्ला होलीवाला का है. जहां रहने वाले करण सिंह हाथ और पैर से दिव्यांग हैं. वे पिछले 5 साल से दिव्यांग पेंशन पाने के लिए विकास खंड टप्पल के दफ्तर और अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अब तक उनकी सुनवाई नहीं हुई है. दिव्यांग करण सिंह का आरोप है कि अधिकारी बहाना बनाकर आवेदन को दरकिनार कर देते हैं. दिव्यांग पेंशन के लिए कई बार आवेदन करने की कोशिश की, लेकिन हर बार वही रवैय्या अपनाया गया.
इसे भी पढ़ें- गोरखपुर में ‘विकास’ की दुर्दशा: शिक्षा के नाम पर ‘मौत’ बांटने की तैयारी, जर्जर छत का मलबा गिरने से छात्र की हालत नाजुक, कब जागेगा ‘बेशर्म’ सरकार का ‘निकम्मा’ सिस्टम?
ऐसे में अधिकारियों के रवैय्ये से तंग आकर दिव्यांग करण सिंह टप्पल विकासखंड कार्यालय गले में प्रमाण पत्रों की माला पहनकर अपनी ट्राईसाइकिल से पहुंचे. उनका विरोध प्रदर्शन का अनोखा अंदाज देखकर लोग हैरान रह गए. इस दौरान उनका वीडियो किसी ने रिकार्ड कर लिया, जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें