अलीगढ़. जिले में डायरिया का कहर देखने को मिला है. 100 लोग डायरिया की समस्या से जूझ रहे हैं, जिनमें 50 लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल सभी की हालत खतरे से बाहर है. स्वास्थ्य अमला डायरिया को लेकर अलर्ट मोड में आ गया है. लोगों को गर्म खाना और पानी गर्म करके पीने की सलाह दी है.

इसे भी पढ़ें- डबल इंजन सरकार में सिर्फ ‘भ्रष्टाचार’! 6 महीने पहले 150 करोड़ की लागत से बना पुल धंसा, लोगों की जिंदगी से खिलवाड़, यही है ‘विकास’ का काला सच?

बता दें कि अतरौली नगर के मोहल्ला नगाइचपाड़ा और आसपास के मोहल्लों में डायरिया फैलने की जानकारी है. लोगों को उल्टी-दस्त की समस्या हुई. जिसके बाद 100 शैय्या अस्पताल में 40 मरीजों को भर्ती कराया गया. वहीं 10 मरीजों की हालत देखते हुए अलीगढ़ रेफर किया गया है. 10 अगस्त यानी रविवार को भी उल्टी-दस्त की समस्या से जूझ रहे कई लोग अस्पताल पहुंचे थे. शुरुआती जांच में ये बात सामने आई है कि बीमार पड़े लोगों ने गंदा पानी पिया था, जिसकी वजह से बीमार पड़े हैं.

इसे भी पढ़ें- ब्रजेश पाठक जी…सांड को नौकरी में रखा है! अस्पताल का कमरा खोलकर डॉक्टर गायब, जानवर खाता रहा कागज, मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में यही होता है?

वहीं बीमार पड़े लोगों का कहना है कि नगर पालिका की टंकी से पानी की सप्लाई होती है. सप्लाई वाला पानी पीने से डायरिया फैला है. लोगों का कहना है कि जिन मोहल्ले में पानी की सप्लाई की जाती है केवल वहीं के लोग बीमार पड़े हैं. जिस पर नगर पालिका के अधिकारी ने पानी की जांच कराने की बात कही है. हालांकि, स्वास्थ्य अमला मोहल्लों में भी टीमें भेजकर मरीजों को दवा दे रहा है.