अलीगढ़. गोवर्धनपीठ पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि शंकराचार्य की गद्दी के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए. नरसिंहराव की जो गति हुई, वाजपेयी की जो गति हुई, वह सरकार की गति न हो, इसलिए सरकार चेत जाए और शंकराचार्य की गद्दी के साथ खिलवाड़ न करे.

इसे भी पढ़ें- भारत किसी की गीदड़भभकी… CM योगी का अमेरिका पर करारा प्रहार, जानिए मंच से ललकारते हुए क्या कहा?

आगे शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने कहा, आज हजारों जगद्गुरु बना दिए गए हैं. माघ मेले में जाओ तो वहां हजारों जगद्गुरु बनकर घूम रहे हैं. आतंकवादियों को भी शंकराचार्य बनाकर घुमा रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश की संस्कृति और सनातन परंपरा की रक्षा करना सरकार की जिम्मेदारी है.

इसे भी पढ़ें- स्कूल में ‘हवस की क्लास’! 7वीं की छात्रा को देखकर प्रिसिंपल की डोली नीयत, हाथ पकड़कर जो किया जानकर रह जाएंगे हैरान

आगे उन्होंने ये भी कहा कि अगर धर्मगुरुओं की प्रतिष्ठा के साथ खिलवाड़ हुआ तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं. स्वामी निश्चलानंद के इस बयान के बाद सियासी हलकों में हलचल मच गई है. कई संत समाज के लोग उनके समर्थन में उतर आए हैं और सरकार से इस मुद्दे पर स्पष्ट रुख अपनाने की मांग कर रहे हैं.