उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक प्रेमी युगल ने जहर खा लिया. जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. दोनों का इलाज जारी है, लेकिन हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि महिला पहले से शादीशुदा है. इधर, जैसे ही पति को महिला के जहर खाने की जानकारी लगी तो वह ससुराल और पत्नी के कई राज उगलने लगा.
पूरा मामला अलीगढ़ के एक इलाके का है. जहां महिला के पति ने ससुराल पक्ष पर बड़ा आरोप लगाया है. पति का कहना है कि मेरी बीवी का पहले से किसी और शख्स के साथ अफेयर था. फिर भी हमसे यह बात छुपाई गई. लेकिन बावजूद इसके मेरी बीवी का अफेयर प्रेमी से चलता रहा.
प्रेमी से कई बार हुई प्रेग्नेंट
पति ने बताया कि सास को इसकी जानकारी थी. उन्हीं की रजामंदी वो प्रेमी से प्रेग्नेंट भी हो गई. यह बात मुझे मेरे ही ससुराल के किसी व्यक्ति ने बताई. लेकिन जब मैंने इस संबंध में पत्नी से बात की तो उसने मुझे सही से जवाब नहीं दिया. मेरी बीवी कई बार प्रेग्नेंट हुई. इस दौरान उसका मिसकैरिज भी कई बार हुआ.
बार-बार करा देती थी गर्भपात
पति ने कहा कि हमारी शादी को 5 साल हो चुके हैं. मुझे पहले तो पत्नी पर कभी शक नहीं हुआ. जब ससुराल से मुझे पत्नी के प्रेमी के बारे में पता चला तो मेरा माथा ठनक गया. मैं समझ गया कि वो सच में ही प्रेमी से प्रेग्नेंट होती थी. तभी बार-बार गर्भपात करवा देती थी.
अचानक घर से गायब हो गई बीवी
पति ने ये भी बताया कि गुरुवार को मेरी बीवी अचानक से घर से गायब हो गई. उसका फोन भी बंद बता रहा था. मैंने और घर वालों ने पत्नी को ढूंढने की बहुत कोशिश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. फिर मुझे पता चला कि उसने प्रेमी के साथ मिलकर जहर खा लिया है.
पत्नी और प्रेमी की हालत गंभीर
मामले में पुलिस का कहना है कि महिला और उसके प्रेमी की हालत गंभीर बनी हुई है. होश में आने पर दोनों के बयान लिए जाएंगे. महिला के मायके और ससुरालवालों से से पूछताछ की जा रही है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक