लखनऊ. बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी समेत सपा पर जुबानी हमला बोला. मायावती ने कहा कि बीजेपी और सपा समेत सभी पार्टियां चुनाव को हिंदू-मुस्लिम रंग देने में लगी हुई है.

मायावती ने कहा कि आज बीएसपी के सभी 18 मंडलों के प्रभारियों और सभी जिलों के पदाधिकारियों को बुलाया. 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर समीक्षा करूंगी. पार्टी के सभी पोलिंग बूथों की प्रगति रिपोर्ट लूंगी. किसी विधानसभा सीट पर कमी को दूर करने का एक सप्ताह का समय दिया जाएगा. पार्टी के प्रत्यशियों और पदाधिकारियों को काम काज की जानकारी दूंगी.

बसपा प्रमुख ने कहा कि चुनाव तक क्या क्या कदम उठाना है आज जानकारी दूंगी. बीजेपी और सपा समेत सभी विपक्षी पार्टियां चुनाव को हिन्दू मुस्लिम रंग देने में लगी हुई है. अपने पदाधिकारियों के जरिए जनता तक यह संदेश पहुँचाऊंगी. सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की नीति के तहत आगे बढ़ेंगे.

मायावती ने कहा कि जनता बताए किसका शासनकाल सबसे बेहतरीन रहा है. जनता को अपना हित और कल्याण देखना चाहिए. किसी पार्टी के बहकावे वाले घोषणापत्र में न फंसे. बीजेपी के 300 सीटों के दावों में कोई दम नहीं है. बीजेपी चुनाव से पहले लगातार घोषणाएं, शिलान्यास कर रही है. बीजेपी के केंद्रीय नेता आज जिले जिले का दौरा कर रहे हैं. बीजेपी नेताओं के लगातार दौरे इनकी स्थिति बता रहे हैं.

उन्होंने कहा कि मुझे अपने कार्यकर्ताओं और लोगों पर भरोसा है. यूपी की जनता बदलाव चाहती है. फोन टैपिंग के मामले पर मायावती ने कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में थी तब वह करती थी, आज बीजेपी सत्ता में है तो वह कर रही है. मैं इस बारे में स्योर नहीं हूं, हो सकता है टैपिंग हो रही हो. वोट को आधार से जोड़ना महत्वपूर्ण है. लेकिन जल्दबाजी में पार्लियामेंट में बिना चर्चा पास करना सही नहीं है.

अयोध्या में जमीन मामले में मायावती ने कहा कि अयोध्या में अफसरों के जमीन खरीदने की उच्च स्तरीय जांच हो. सुप्रीम कोर्ट और सेंट्रल गवर्नमेंट को मामले का संज्ञान लेना चाहिए. जो इधर उधर घूम रहे वह हार से डरे हुए हैं. मेरे कार्यकर्ता जमीन पर लोगों के बीच काम कर रहे हैं. जब वक्त आएगा तो अपनी रैलियों के बारे में बताऊंगी.