लखनऊ। कानपुर जिला जेल में दस बंदियों की कोरोना वायरस संक्रमण की रिपोर्ट पाजिटिव आने पर प्रशासन में खलबली गई. सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश की सभी जेल में बंद कैदियों का शीघ्र टीकाकरण किया जाएगा. इसके साथ ही सभी स्कूल प्रबंधन को सख्त लहजे में सावधानी बरतने का भी निर्देश दिया गया है.

राज्य सरकार ने प्रदेश की सभी जेल में बंद कैदियों की जांच कराने के साथ ही इनके टीकाकरण का फैसला किया है. सरकार जल्द ही राज्य की जेलों में बंद सभी कैदियों का टीकाकरण के लिए विशेष अभियान शुरू करेगी. प्रदेश में जिला जेल के साथ ही केंद्रीय जेल में एक लाख से कैदी हैं. कैदी संवेदनशील समूहों में आते हैं, क्योंकि वे बैरक में एक-दूसरे के करीब रहते हैं और कई बार वहां फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन भी संभव नहीं हो पाता है.

कानपुर की जेल के दस कैदियों का कोरोना वायरस संक्रमण टेस्ट पाजिटिव आया है. इससे पहले जनवरी में बस्ती में 117 कैदियों और कई जेल अधिकारियों का कोरोना टेस्ट पाजिटिव आया था. सिद्धार्थनगर के साथ ही आगरा और झांसी की जेल में भी बड़े मामले सामने आने के बाद से स्थानीय प्रशासन ने जेल परिसरों में टीकाकरण शिविर लगवाने का इंतजाम किया है. जेल में कैदियों की संख्या के आधार पर सभी कैदियों का दो दिनों में टीकाकरण किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें – कोरोना संक्रमण का कहर : पिछले साल की तुलना में 6 गुना अधिक रफ्तार

कोरोना के बढ़ते मामले के चलते स्वास्थ विभाग सचेत है. कोविड 19 की गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की जा रही है. जिले की सीमा पर बाहर से आने वालों की जांच की जा रही है. रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर भी जांच की जा रही है. स्कूलों में मास्क और सैनिटाइजर के उपयोग के साथ कक्षाएं लग रही हैं.

जिला कारागार में बंद करीब 1260 कैदियों को 23 और 24 मार्च को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगेगी. जिसमें 60 साल से ऊपर के सभी कैदियों को अनिवार्य रूप से वैक्सीन लगेगी. 45 साल से ऊपर के बीमार कैदियों को भी वैक्सीन लगाई जाएगी. जेल में कुल 1800 कैदी हैं.

स्कूलों के लिए भी सख्त निर्देश 

योगी आदित्यनाथ सरकार ने सभी स्कूल प्रबंधन को कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर सावधान किया है. स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई शुरू हो गई हैं. ऐसे में संक्रमण का खतरा और बढ़ गया हैं. स्कूलों को निर्देश जारी करते हुए कहा गया है कि कोविड-19 के प्रोटोकाल को कड़ाई से पालन कराया जाए. सभी बच्चे मास्क लगा कर ही स्कूल आए. इनकी संख्या का ख्याल रखते हुए सैनिटाइजेशन का प्रबंध रखा जाए.