कुशीनगर. पडरौना मार्ग स्थित राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के कुशीनगर विधानसभा क्षेत्र के कसया कस्बा स्थित कार्यालय पर अराजक तत्वों ने कार्यालय में तोड़फोड़ की. फायरिंग का भी आरोप लगाया गया है. अराजक तत्वों ने हंगामा मचाते हुए कार और केबिन के शीशे को क्षतिग्रस्त किया.

यह घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है. इससे नाराज कार्यकर्ता रात को ही थाने में पहुंचे और तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. इस दौरान पुलिस ने नोक झोंक भी हुई. कार्यालय प्रभारी गुलाब मौर्य ने कसया थाने में तहरीर देकर न्याय के लिए लगाया गुहार. स्वामी प्रसाद मौर्या राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी से कुशीनगर लोकसभा के उमीदवार हैं.

स्वामी प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि भाजपा का जंगल राज है. लोकसभा क्षेत्र कुशीनगर के चुनाव में हार से भाजपा घबराई हुई है. भाई चंद्रशेखर और राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी की संयुक्त विशाल जनसभा के कार्यक्रम को रोकने के लिए अपना तरह-तरह के हथकंडे रही है. पहले सरकारी तंत्र के माध्यम से कार्यक्रम रोकने कोशिश की. कामयाबी नहीं मिलने पर रात्रि 11 बजे के मध्य कसया चुनाव कार्यालय पर अपने गुंडे भेजकर कार्यकर्त्ताओं पर जानलेवा हमला किया.

इसे भी पढ़ें – Allahabad Lok Sabha Election : इलाहाबाद में नीरज और उज्जवल के बीच कड़ी टक्कर, किसके सिर होगा ताज

उन्होंने कहा कि गाड़ी तोड़ी, टेंट लगाने वाले मजदूरों से मारपीट की. चुनाव कार्यालय पर फायरिंग की. हम सब भीमवादी हैं. संघर्षों के आदी हैं. भाजपा और उसके गुंडे यह जान ले कि राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी व आजाद समाज पार्टी एवं भीम आर्मी का कार्यकर्ता दबने और झुकने वाला नहीं है, यह संघर्ष संविधान को समर्पित है, यह संघर्ष लोकतंत्र को समर्पित है, यह संघर्ष मताधिकार को समर्पित है, जय भीम, जय संविधान, जय भारत.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक