बाराबंकी. सतरिख थाना पुलिस ने शुक्रवार को 3 किलो पोस्ता छिलका के साथ किसान जैसीराम पुत्र स्वर्गीय श्यामलाल निवासी बाबुरिहा मजरे जैनाबाद के पास एनडीपीएस के तहत गिरफ्तार किया. खुद की पीठ थपथपाने वाली पुलिस ने इससे पुलिस अधीक्षक के आदेश पर चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा भी दर्शा दिया.

एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस द्वारा तस्कर बनाए गए किसान जैसीराम के पुत्र कमलेश ने बताया कि गुरुवार की शाम को सतरिख पुलिस अचानक पहुंची घर के टूटे छप्पर के कारण उन लोगों ने पोस्ता छिलका व घर का सामान सामने समुदायिक केंद्र में रखा था. कमलेश ने बताया कि इसी दौरान पुलिस ने उनके पिता को पकड़ा. समुदायिक केंद्र में रखा 30-35 किलो पोस्ता का छिलका भी जीप में रखवा लिया. राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने कहा कि किसान जैसीराम के पास पोस्ता की खेती करने का प्रमाणपत्र और लाइसेंस था. लेकिन सतरिख पुलिस के दांतों के बीच में बहुत दिनों से किसान जैसीराम का पोस्ता का छिलका खटक रहा था. जिसको लेकर पुलिस ने किसान की गरीबी को देखते हुए नाजायज फायदा उठाने का काम किया. जिसको हमारा संगठन कतई बर्दास्त नहीं करेगा.

इसे भी पढ़ें – AAP सांसद संजय सिंह के घर पर पोती कालिख, बोले- मेरी हत्या भी हो जाए, मंदिर का चंदा चोरी नहीं होने दूंगा

इसी को लेकर मंगलवार को राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव (बब्लू), जिलाध्यक्ष भगत सिंह, प्रकोष्ठ अर्पित सिंह राठौर, अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष एडवोकेट सुनील यादव, एडवोकेट रोहित यादव, एडवोकेट आलोक यादव के साथ तमाम अधिवक्ता पीड़ित परिवार को लेकर जिलाधिकारी बाराबंकी व पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद को ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाया. साथ ही न्याय की मांग की गई है. अगर एक हफ्ते के अंदर पीड़ित को न्याय नहीं मिलता और सतरिख पुलिस के इस घिनौने कार्य के खिलाफ सख्त से सख्त करवाई नहीं होती है तो राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन धरना प्रदर्शन से लेकर आक्रोश करने के लिए बाध्य होगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी.

Read more – Coronavirus: 60,471 Infections Reported; 2,726 Deaths Observed