अंकित मिश्रा, बाराबंकी. एंबुलेंस प्रकरण में फरार चल रहे माफिया डॉन बसपा विधायक मुख्तार अंसारी के गुर्गे आंनद यादव को कोतवाली नगर पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. आंनद यादव पर कोतवाली पुलिस ने पूर्व में 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. इनाम घोषित होने के बाद से पुलिस ने कई संभावित ठिकानों पर दबिश डाली थी, लेकिन सफलता नहीं मिल रही थी. बुधवार को कोतवाली नगर पुलिस ने आंनद यादव को गिरफ्तार कर लिया. आंनद और साथी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है.
एसपी यमुना प्रसाद ने गिरफ्तारी के बाद बताया कि आंनद यादव का एंबुलेंस मामले में बड़ा रोल था. आंनद को जेल भेजा जा रहा है और रिमांड पर लेकर आगे पुलिस पूछताछ करके मामले में शीघ्र ही खुलासा करेगी. बताते चलें कि कथित बाराबंकी नंबर की एम्बुलेंस का माफिया डॉन वर्षो से निजी काम के लिए इस्तेमाल कर रहा था और पेशी जाने के लिए हमेशा ही एंबुलेंस से जाया करता था. बीते दिनों पंजाब की रोपड़ जेल से पेशी पर कोर्ट जाने के लिए एंबुलेंस का प्रयोग करना सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.
उसके बाद बाराबंकी पुलिस ने एआरटीओ पंकज सिंह की तहरीर पर कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज कर लिया. मुकदमे के बाद विवेचना में सामने आया कि ये एंबुलेंस वर्ष 2013 में श्याम संजीवनी अस्पताल की संचालिका डाक्टर अल्का राय के नाम पर निकली और उनका पता मोहल्ला रफी नगर थाना कोतवाली नगर बाराबंकी निकला जब कोतवाली पुलिस रफी नगर के उस मकान नंबर को खोजने लगी तो उसमें निकल कर आया कि इस नंबर कोई भी मकान नही है. मोहल्ले में न ही कभी डाक्टर अल्का नाम की चिकित्सक यहां पर रहती थी.
इसे भी पढ़ें – माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की बाराबंकी कोर्ट में पेशी 14 जून को
जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाई और तेज कर दी एसपी ने तत्काल ही एक विवेचक नियुक्त कर दिया. विवेचना के फलस्वरूप निकल कर आया कि डाक्टर अल्का राय नामक एक महिला चिकित्सक है जो कि मुख्तार के ही जिले मऊ में श्याम संजीवनी अस्पताल चला रही उसके बाद विवेचक अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक अपराध कोतवाली नगर एमपी सिंह की टीम मऊ जिले गई और वहां से डाक्टर अल्का राय सहयोगी एसएन राय व राजनाथ यादव को दर्ज मुकदमे गिरफ्तार करके बाराबंकी ले आई. यहां से जेल भेज दिया विवेचना में निकल कर आया कि आंनद यादव व उसके दो अन्य साथी भी इस प्रकरण में शामिल रहे हैं. जिसके बाद आंनद यादव, मुजाहिद व शाहिद पर इनाम घोषित किया गया. बुधवार को कोतवाली पुलिस को सफलता मिल गई जिसमें इनामी आंनद यादव को गिरफ्तार कर लिया गया.
Read more – India Reports 62,224 New cases; Over 1 lakh Recoveries in 24 hours
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक